Feb 15, 2024, 03:41 PM IST

देश छोड़कर कनाडा में जा बसे ये 9 पंजाबी रैपर, खूब छाप रहे नोट

Utkarsha Srivastava

AP ढिल्लों, जिनका पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों हैं. वो 2015 में कनाडा गए थे और वहां जाकर रैपर के तौर पर करियर बनाया और अब पंजाबी गाने गाकर सबसे मशहूर सेलेब्रिटी बन गए हैं.

पंजाब छोड़कर कनाडा में जाकर बसे सिंगर Jazzy B भी भारतीय हैं. उनका नाम जसविंदर सिंह बैंस है.

Babbu Maan उर्फ तेजिंदर सिंह मान भी भारतीय मूल के हैं. वो पंजाबी गाने गाकर मशहूर हुए और अब एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं.

रिशपाल सिंह रेखी उर्फ ऋषि रिच भी कनाडा बेस्ड मशहूर सिंगर और रैपर हैं. ऋषि भी भारतीय मूल के हैं और देश छोड़कर वो विदेश जाकर सिंगर बन गए.

रोमी मान भी कनाडा के एक मशहूर रैपर और सिंगर हैं, जो देश छोड़कर मशहूर सिंगर बन चुके हैं.

सिंगर निंदी कौर भारतीय मूल ब्रिटिश नागरिक हैं. जो जानी-मानी सिंगर हैं और उनका ज्यादातर वक्त कनाडा में ही बीतता है.

Shinda Kahlon नाम से मशहूर सिंगर भी भारतीय मूल के हैं लेकिन कनाडा में जाकर बस गए हैं.

सिंगज Jaz Dhami भी भारतीय मूल के हैं लेकिन ब्रिटिश नागरिक हैं. जैज़ कनाडा में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं.

कनाडा में 'शुभ' नाम से मशहूर रैपर शुभनीत सिंह भी भारतीय मूल के हैं और विदेश में बैठकर भारतीय मुद्दों पर विवादित पोस्ट करने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.