Mar 8, 2024, 11:37 AM IST

ऐसे होगा दुनिया का सर्वनाश? OTT पर ये 9 फिल्में देख लीं तो रात को सो नहीं पाएंगे

Utkarsha Srivastava

केट विंसलेट स्टारर फिल्म 'कंटेजियन' (Contagion) कोरोना काल से काफी पहले आई थी लेकिन इस फिल्म में हूबहू वही रूह कंपा देने वाले हालात दिखाए गए थे जो कोरोना के दौर में देखने को मिले थे.

ब्रैड पिट की फिल्म 'वर्ल्ड वॉर जी' में एक ऐसी बीमारी का आउटब्रेक दिखाया गया है, जिसमें इंसान नरभक्षी जीव बन जाता है. पूरी दुनिया खत्म होने की कगार पर आ जाती है.

'अ क्वायट प्लेस' में खतरनाक एलियन्स की वजह से खत्म होती दुनिया दिखाई गई है. ये दूसरे ग्रह के जीव हल्की सी आवाज से ही आ जाते हैं और सेकेंड्स में इंसान को राख कर देते हैं. 

'द डे आफ्टर टुमौरो' फिल्म में दिखाया जाता है कि ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से दुनिया कैसे खत्म होने वाली है. इसमें एक अचानक आया तूफान पूरी दुनिया को हिमयुग की तरफ धकेल देता है.

'2067' टाइटल की फिल्म में दिखाया गया है कि धरती पर इंसानों के लिए ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है और लोग मरने को मजबूर हो रहे हैं.

'बर्ड बॉक्स' फिल्म में एक ऐसी अजीब सी ताकत के धरती का सर्वनाश करने की कहानी दिखाई गई है, जिसे देख लेने से अच्छा-खासा इंसान आत्महत्या पर ऊतारू हो जाता है.

विल स्मिथ स्टारर फिल्म 'आई एम लेजेंड' में दिखाया गया है कि इंसान खत्म होकर एक अजीब से नरभक्षी जीव बन चुके हैं. इस बीमारी को खत्म करने का कोई तरीका नहीं दिख रहा है. ये मूवी अमेजॉन प्राइम पर है.

'इट कम्स एट नाइट' भी एलियन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में रात में आने वाले अजीब जीव पूरी दुनिया खत्म कर चुके हैं. कुछ लोग किसी तरह सर्वाइव करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसके अलावा इंसानों की दुनिया का सर्वनाश फिल्म 'नो वन विल सेव यू' में बेहद शानदार तरीके से दिखाया गया है. इस फिल्में में एक भी डायलॉग नहीं है. ये मूवी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर है.