Oct 22, 2023, 05:21 PM IST

Vivek Agnihotri की Mahabharata की वो 5 अहम बातें जो बनाएगी इसे बेहद खास

Saubhagya Gupta

द कश्मीर फाइल्स और द वैक्सीन वॉर के बाद फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अब अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने इसके बारे में अनाउंस किया है.

विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म महाभारत पर आधारित है और खास बात ये है कि इसे तीन पार्ट में बनाया जाएगा जा रहे हैं. 

विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म फ्रैंचाइज  पद्म भूषण डॉ एस.एल भैरप्पा की क्लासिक कन्नड़ा नॉवल'पर्व' पर आधारित होगी. 

इस नॉवल को मॉडर्न डे क्लासिक माना जाता है. नॉवल की ही तरह विवेक की फिल्म का नाम भी 'पर्व' होगा.

विवेक ने वीडियो शेयर कर बताया कि इस नॉवेल 'पर्व' को मास्टरपीसों का मास्टरपीस कहा जाता है. 

बता दें कि 17 साल की रिसर्च के बाद एस.एल भैरप्पा ने ये मॉडर्न क्लासिक लिखी है. उनकी इस किताब को अंग्रेजी, रशियन, चाइनीज और संस्कृत समेत कई भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया. 

पर्व को विवेक अग्निहोत्री, एक्टर और पत्नी पल्लवी जोशी के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

विवेक के मुताबिक पर्व के प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया. हालांकि फिल्म कब तक रिलीज होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.