Sep 26, 2023, 05:12 PM IST

जब वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन को सबके सामने मारा थप्पड़, खुद बताया किस्सा

Utkarsha Srivastava

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को 53वां दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने का ऐलान हुआ है. (फोटो- @waheedaxrehman/इंस्टाग्राम)

50s के दौर में करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं और इन फिल्मों से उनके कई दिलचस्प किस्से भी हैं. (फोटो- @waheedaxrehman/इंस्टाग्राम)

ऐसा एक किस्सा तब हुआ था जब वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म की थी. इस फिल्म के दौरान वहीदा ने अमिताभ को थप्पड़ मारा था. (फोटो- @waheedaxrehman/इंस्टाग्राम)

वहीदा रहमान ने साल 1971 में फिल्म 'रेशमा और शेरा' में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था और इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा किस्सा एक्ट्रेस ने 'द कपिल शर्मा शो' में सुनाया था. (फोटो- @waheedaxrehman/इंस्टाग्राम)

वहीदा ने बताया कि वो ये सीन कभी नहीं भूल पाईं और अमिताभ को थप्पड़ मारने में वो झिझक रही थीं. इसिलए उन्होंने अमिताभ बच्चन को वॉर्निंग दे दी. (फोटो- @waheedaxrehman/इंस्टाग्राम)

वहीदा बताती हैं कि 'मैंने उसे कहा था कि अमिताभ, बहुत कस के लगाने वाली हूं. शॉट हुआ और अमिताभ ने कहा- वहीदा जी, काफी अच्छा था'. (फोटो- @waheedaxrehman/इंस्टाग्राम)

अमिताभ और वहीदा के बीच हमेशा से ही कमाल की बॉन्डिंग रही है. महानायक अपने एक व्लॉग में बता चुके हैं कि वहीदा उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस हैं.