Mar 7, 2024, 11:29 AM IST

कहां हैं 'महाभारत की कुंती'? 22 फिल्में भी नहीं बचा पाईं करियर

Utkarsha Srivastava

बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' का हर किरदार से जुड़े कलाकार ने कमाल कर दिया था. इस टीवी सीरीज में पांडवों की माता 'कुंती' का निभाने वाली एक्ट्रेस को भी जमकर तारीफें मिली थीं.

इस रोल को एक्ट्रेस नाजनीन ने निभाया था, जो इंडस्ट्री में अपनी जानदार एक्टिंग टैलेंट के लिए पहचानी जाती थीं.

नाजनीन को 'कुंती' के रोल के लिए जबरदस्त तारीफें मिली थीं. शो के बाद एक्ट्रेस का करियर पीक पर पहुंच गया था.

23 फरवरी 1958 में कोलकाता में जन्मीं नाजनीन बेहद खूबसूरत थीं और एयर होस्टेस बनने के सपने देखती थीं. हालांकि, फिल्मों में भी उनकी खूब दिलचस्पी बचपन से ही थी. (फिल्म चलते चलते का सीन)

नाजनीन की एक्ट्रेस नीतू कपूर के साथ काफी अच्छी दोस्ती थी. एक बार नाजनीन एक पार्टी में नीतू के साथ गई थीं, वहां उन्हें निर्देशक सत्येन बोस ने देख लिया था और रिएलिटी शो 'सा-रे-गा-मा-पा' में कास्ट कर लिया था. (फिल्म चलते चलते का सीन)

नाजनीन ने 'महाभारत' के अलावा कई फिल्मों में काम किया था. उनकी बेहतरीन फिल्मों में 'कोरा कागज' और 'चलते चलते' जैसी मूवीज शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट- @VintageMuVyz/ट्विटर)

एक वक्त पर नाजनीन की तुलना जया बच्चन से की जाती थी क्योंकि दोनों का चेहरा काफी मिलता जुलता था. (फोटो क्रेडिट- @BollyMemories/ट्विटर)

फिल्मों में काम की बात करें तो नाजनीन का काम लीड एक्ट्रेस की बहन या सपोर्टिंग किरदारों तक ही सिमट कर रह गया था. (फिल्म चलते चलते का एक सीन)

नाजनीन ने अपने करियर में 22 से ज्यादा फिल्में की हैं लेकिन फिर भी उनका करियर नहीं चल पाया और आज वो लाइमलाइट से दूर गुमनामी में जिंदगी बिता रही हैं.