Jun 11, 2024, 03:06 PM IST

महाभारत के इस शापित योद्धा के रोल में दिखे Amitabh Bachchan, जानें कलियुग में कहां है?

Utkarsha Srivastava

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में वो महाभारत काल के एक शापित योद्धा का रोल निभाते दिखाई देंगे.

'कल्कि 2898 एडी' फिल्म में अमिताभ बच्चन ऐसे योद्धा के रोल में दिखाई देन वाले हैं, जो महाभारत काल से जंगलों में भटक रहा है. ये रोल है उस योद्धा का नाम है अश्वत्थामा. जिनको मिला वरदान ही उनका शाप बन गया.

पुराणों के मुताबिक अश्वत्थामा महाभारत के युद्ध के बाद जिंदा बच गए थे और जंगलों में रहने चले गए थे. उन्हें भगवान शंकर से अमरता का वरदान प्राप्त हुआ था. बताया जाता है कि कलियुग में भी वो जंगलों में रहते हैं.

अश्वत्थामा को अमरता का वरदान को मिला ही था लेकिन इसके अलावा उनके पास जन्म से ही ऐसी मणि थी, जो मुसीबत में उनकी रक्षा करती थी. इस मणि को वो माथे के केंद्र में रखते थे.

इस मणि के बारे में बताया जाता है कि ये ऐसा रत्न था, जो शक्ति देने साथ-साथ भूख, प्यास और थकान जैसी मनुष्यों की कमजोरियों को दूर रखता है.

न्यूज 18 के मुताबिक मान्यता है कि मध्य प्रदेश में महू से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित विंध्याचल की पहाड़ियों पर एक मंदिर है, जहां पर पूजा करने के लिए आज भी अश्वत्थामा आते हैं.

इसके अलावा अश्वत्थामा के अलग-अलग जगहों पर दिखने की कई कहानियां प्रचलित हैं. अब उनके किरदार को पर्दे पर आज की दुनिया में देखना वाकई दिलचस्प होगा.