Feb 21, 2024, 02:07 PM IST

कौन हैं 'रेडियो किंग' Ameen Sayani? जो आवाज की दुनिया में रच चुके हैं इतिहास

Utkarsha Srivastava

अमीन सयानी के निधन की खबर ने देश को गहरा सदमा दिया है. 91 की उम्र में वो हार्ट अटैक की वजह से दुनिया छोड़कर चले गए हैं. (फोटो क्रेडिट- @ameenjsayani/इंस्टाग्राम)

अमीन सयानी 6 दशकों तक रेडियो के फनकार रहे और उन्होंने 54 हजार से ज्यादा रेडियो कार्यक्रमों को प्रोड्यूस करने और उनमें वॉयसओवर करने का रिकॉर्ड बना डाला था. (फोटो क्रेडिट- @ameenjsayani/इंस्टाग्राम)

'बहनों और भाइयों' कहकर उनका रेडियो शो शुरू करने का तरीका बहुत मशहूर था और कई प्रेजेंटर्स 'रेडियो आइकन' से प्रेरित होकर उन्हें कॉपी करते दिखे हैं. (फोटो क्रेडिट- @ameenjsayani/इंस्टाग्राम)

अमीन सयानी ने ऑल इंडिया रेडियो से अपने करियर की शुरुआत की थी. यहां 10 सालों तक अंग्रेजी प्रोग्राम करने के बाद उन्होंने 1952 में रेडियो सीलोन में काम किया. इसके बाद उन्होंने विविध भारती में भी काम किया. (फोटो क्रेडिट- @ameenjsayani/इंस्टाग्राम)

रेडियो की दुनिया में अमीन सयानी सबसे मशहूर बुजुर्ग अनाउंसर थे. उन्होंने म्यूजिक का पहला काउंटडाउन शो 'गीतमाला' शुरू किया था, जो बहुत ज्यादा पसंद किया गया था. (फोटो क्रेडिट- @ameenjsayani/इंस्टाग्राम)

अमीन सयानी ने फिल्मों में भी काम किया है. उनकी मूवीज की लिस्ट में 'भूत बंगला', 'तीन देवियां', 'बॉक्सर' और 'कत्ल' जैसी फिल्में शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट- @ameenjsayani/इंस्टाग्राम)

अमीन सयानी अपनी मां के साथ मिलकर एक अखबार भी चलाते थे. जिसमें वो एडिटिंग, पब्लिशिंग और प्रिंटिंग के कामों में मां की मदद करते थे. (फोटो क्रेडिट- @ameenjsayani/इंस्टाग्राम)

अमीन सयानी गायक बनना चाहते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि बड़े होकर उनकी आवाज थोड़ी अलग हो गई, जिसकी वजह से उनका ये सपना अधूरा रह गया. (फोटो क्रेडिट- @ameenjsayani/इंस्टाग्राम)