May 17, 2025, 06:58 PM IST

हरियाणा की यूट्यूबर Jyoti Malhotra कैसे बनी पाक जासूस

Sumit Tiwari

फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप गिरफ्तार किया है. 

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की एक लोकप्रिय ट्रैवल यूट्यूबर हैं.  ज्योति के अपने ट्रैवल चैनल 'ट्रैवल विद जो' पर 377,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील भारतीय जानकारी दी है.

ज्योति को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.  ऐसी भी खबर है कि ज्योति का संबंध पाकिस्तान गुर्गों के साथ हैं.

एफआईआर के अनुसार, मल्होत्रा ​​2023 की यात्रा के दौरान नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग (PHC) के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में आई थी. 

दानिश ज्योति के हैंडलर के रूप में काम करता था. कथित तौर पर ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान का दो बार दौरा किया था. 

जहां उसकी मुलाकात अली एहवान, शाकिर और राणा शाहबाज जैसे गुर्गों से हुई

उसने संदेह से बचने के लिए 'जट्ट रंधावा' जैसे अलग नामों से उनके नंबरों को सेव किया था