Dec 20, 2024, 12:39 AM IST

न दुल्हन बनीं, न 7 फेरे लिए, फिर भी इस एक्ट्रेस ने क्यों जी विधवा की जिंदगी?

Rahish Khan

शादी के बाद अगर किसी महिला का पति गुजर जाए तो विधवा बनकर जिंदगी जीते बहुत महिलाओं को देखा है.

लेकिन अगर किसी महिला की शादी न हो और वह पूरी जिंदगी सफेद साड़ी में गुजार दे यह अचंभित करने वाला है.

70 के दशक में बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने अपने वादे पर पूरी जिंदगी विधवा बनकर गुजार दी.

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस नंदा कर्नाटकी (Nanda Karnataki) की. जिन्होंने 30 साल तक बॉलीवुड पर राज किया.

नंदा ने 1948 में फिल्म 'मंदिर' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरूआत की. फिल्म 'तूफान और दिया' में लीड एक्ट्रेस का रोल मिला.

नंदा कर्नाटकी की एक्टिंग की दुनिया कायल थी. फिल्मी दुनिया में उन्हें बेशुमार सफलता हासिल हुई.

लेकिन उनकी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव रहा. वह प्यार और रिलेशनशिप जैसे झंझटों दूरी बनाकर रखती थीं.

उनके इसी स्वभाव पर डायरेक्टर मनमोहन देसाई फिदा हो गए थे. वह मन ही मन उनको चाहने लगे थे.

जब नंदा को इस बारे में पता चला तो दोनों की बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और सगाई कर ली.

सगाई के 2 साल बाद घर की बालकनी में गिरकर मनमोहन देसाई की मौत हो गई. 

इससे नंदा बुरी तरह टूट गईं और पूरी जिंदगी देसाई की विधवा बनकर जिंदगी जीने का फैसला किया. 2014 में उनका निधन हो गया था.