Dec 22, 2024, 08:03 PM IST

2024 में इन 7 सितारों का डेब्यू रहा धमाकेदार, पहली बार में ही छा गए सभी

Saubhagya Gupta

नितांशी गोयल लापता लेडीज में नजर आईं. उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.

इसी साल आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी अपना एक्टिंग डेब्यू किया. उन्होंने फिल्म महाराजा से डेब्यू किया जो नेटफ्लिक्स पर है.

ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन ने इसी साल फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है.

हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या से एक्टर अभय वर्मा ने डेब्यू किया था. ये फिल्म उनके लिए काफी लकी साबित हुई.

वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन ने भी इसी साल अपना पहला कदम बॉलीवुड में रखा.

प्रतिभा रांटा ने लापता लेडीज से डेब्यू किया. इस किरदार में एक्ट्रेस ने जान फूंक दी.

किल फिल्म से डेब्यू करने वाले एक्टर लक्ष्य ने अपनी एक्टिंग से पर्दे पर सभी का दिल जीता.