Oct 5, 2023, 03:37 PM IST

Yeh Rishta Kya Kehalata Hai में आएंगे ये 5 बड़े ट्विस्ट, देखने से पहले जाने लें सबकुछ

Utkarsha Srivastava

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर से अभिमन्यु और अक्षरा की जिंदगी में तूफान आ गया है. 

अक्षरा को हाल ही में पता चला है कि वो अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है.

अब शो पर 7 शॉकिंग ट्विस्ट आने वाले हैं. पहला ट्विस्ट ये होगा कि अक्षरा, अभिमन्यु के साथ शादी नहीं करने का फैसला लेगी. क्योंकि उसे लगेगा कि अभिनव के बच्चे के परवरिश को अभिमन्यु बोझ समझेगा.

दूसरे ट्विस्ट में अभिमन्यु और अक्षरा की शादी को बर्बाद करने की मुस्कान की साजिश कामयाब हो जाएगी.

तीसरे ट्विस्ट में सुजीत, आरोही को गलत तरीके से छूने की कोशिश करेगा. सुजीत की बहन मंजरी, आरोही को विधवा कहकर बेइज्जत करने की कोशिश करेगी.

चौथा बड़ा ट्विस्ट आएगा तब जब अभिमन्यु को अक्षरा के बच्चे के बारे में पता चलेगा और वो अक्षरा-अभिमन्यु के बच्चे को अपने बच्चे की तरह पालने का वादा करेगा.

पांचवे ट्विस्ट में दुनिया भर की तमाम कोशिशों के बाद भी अभिमन्यु और अक्षरा एक- दूसरे साथ सात फेरे लेंगे और दोनों के रिश्ते को नई मीनिंग मिलेगी.