Aug 30, 2023, 03:54 PM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फिर परवान चढ़ेगा अक्षरा-अभिमन्यु का पुराना प्यार? AbhiRa फैंस हुए बेताब
Saubhagya Gupta
स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस समय जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है.
स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस समय जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है.
शो के आने वाले एपिसोड ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर होने वाले हैं जो आपको अपनी स्क्रीन से बांधे रखेंगे.
शो में अभिनव की मौत के बाद से कहानी में की बड़े बदलाव हुए हैं. कहानी में कई ट्विस्ट भी आए हैं.
टेली चक्कर की मानें तो आने वाले ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अभिनव अभीर के सपने में आता है और उसे अक्षरा और अभिमन्यु के प्यार के बारे में बताता है.
हालांकि कहा जा रहा है कि अभिनव के प्यार के खातिर अक्षरा कभी भी अभिमन्यु के पास वापस नहीं जाएगी.
AbhiRa के फैंस इस ट्रैक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और जल्द दोनों को एक होता देखना चाहते हैं.
अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि फिर से अक्षरा और अभिमन्यु एक होंगे या फिर दोनों की राहें अलग हो जाएंगी.
Next:
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: एग्जाम के डर से अबीर ने किया बेड गीला, अभिमन्यु करेगा पढ़ाई में मदद
Click To More..