Oct 2, 2023, 01:15 PM IST

YRKKH: अक्षरा की प्रेग्नेंसी का सच जानकर अभिमन्यु करेगा ऐसा काम, चौंक जाएंगे दर्शक

Utkarsha Srivastava

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु और अक्षरा की जिंदगी में फिर से तूफान आ गया है. अक्षरा को पता चला है कि वो अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है.

अपने बेटे अबीर के लिए अक्षरा और अभिमन्यु ने एक बार फिर से शादी करने का फैसला किया था लेकिन अब प्रेग्नेंसी का पता चलते ही अक्षरा शादी की रस्में बीच में छोड़कर भाग गई है.

हल्दी सेरेमनी के दौरान अभिमन्यु तो क्या सभी को अक्षरा की प्रेग्नेंसी का सच पता चल जाएगा. इसके बाद अभिमन्यु ऐसा फैसला लेगा जिसे सुनकर दर्शक भी चौंक जाएंगे.

अभिन्यु और अक्षरा की शादी टूटने की कगार पर होगी तभी अभिमन्यु तय करेगा कि वो अक्षरा के बच्चे को अपना नाम देगा और अक्षरा से शादी भी करेगा.

अभिमन्यु के फैसले के पीछे की वजह गिल्ट है और वो इस पूरे वाकये को पास्ट में की गई गलतिया सुधारने का जरिया मान रहा है. 

अभिमन्यु के इस फैसले से घरवाले हैरान रह जाएंगे और सभी उसे शादी ना करने की सलाह भी देंगे.

इन सब मुश्किलों के बाद भी अक्षरा और अभिमन्यु की शादी होगी और दोनों एक- दूसरे के साथ जिंदगी भर के रिश्ता