Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा अभिमन्यु की शादी में फिर लगेगा ग्रहण, वजह बनेगा अभिनव?
Saubhagya Gupta
शो के लेटेस्ट प्रोमो में अभिमन्यु और अभीर की मौत के बारे में बताया गया है. ऐसे में अक्षरा की जिंदगी में ड्रामा देखने को मिलेगा.
वहीं टीवी शो में शादी हो और हंगामा ना हो ऐसा हो नहीं सकता है. अब शो में धमाकेदार ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिलेगा.
अभिमन्यु और अक्षरा के एक होने में कई रोड़े आ रहे हैं. अभीरा के फैंस शो में आने वाले ट्रैक से निराश हो सकते हैं.
अभिमन्यु के कार हादसे की खबर तो आएगी पर वो सही सलमात अक्षरा के पास पहुंच जाते हैं.
शो में देख जाएगा कि जैसे ही फेरे लेने के लिए अभिमन्यु-अक्षरा चलना शुरू करते हैं वैसे ही अक्षु फेरों के दौरान बेहोश हो जाएगी और सबको बता देंगी कि अभिनव के बच्चे की मां बनाने वाली है.
ऐसे में मंजरी मां नहीं चाहती कि अभिमन्यु अभिनव के बच्चे को अपनाए. वो कहती हैं कि अक्षु को बच्चे या अभिमन्यु में से किसी एक को चुनना होगा.
देखना ये होगा कि अभिमन्यु अभिनव के बच्चे को अपनाता है कि नहीं. वहीं दोनों की शादी क्या मोड़ लेगी ये देखना दिलचस्प होगा.
वहीं खबर है कि अभिमन्यु यानी हर्षद चोपड़ा और अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ शो से जाने वाले हैं. उनके बाद नए एक्टर्स शो में दिखेंगे.