Aug 27, 2023, 04:43 PM IST
'चौथी बीवी' का इल्जाम लगने पर भड़के Armaan Malik, लगाई सबकी क्लास
Saubhagya Gupta
फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं.
वो इन दिनों दुबई में शूटिंग के सिलसिले में गए हैं पर उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका घर पर ही हैं.
अरमान ने कई रील शेयर की थी जिसमें वो अपनी दोस्त मुस्कान के साथ मस्ती करते नजर आए.
इस वीडियो को देख कई लोगों ने ट्रोल किया और कहने लगे कि क्या अरमान चौथी शादी कर रहे हैं.
इसपर अब अपने व्लॉग में अरमान ने ट्रोल्स से लेकर मीडिया वालों पर भड़ास निकाली है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूट्यूबर ने कहा कि लोग कुछ भी बोलते रहते हैं पर इसका असर सब पर पड़ता है.
बता दें कि मुस्कान भी एक आर्टिस्ट हैं और अरमान की दोस्त हैं. दोनों साथ में दुबई में शूटिंग कर रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ अरमान के यूट्यूब चैनल Family Fitness को डायमंड बटन मिल गया है.
इसका व्लॉग यूट्यूबर की दोनों पत्नियों ने शेयर किया जो काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड दिखीं.
Next:
Armaan Malik की पहली पत्नी Payal का हुआ ऐसा हाल, हुलिया देख पहचान नहीं पा रहे बच्चे
Click To More..