Sep 4, 2023, 07:51 PM IST

Armaan Malik की दूसरी बीवी ने एक झटके में कैसे कमा लिए 10 करोड़ रुपए, जानकर लगेगा शॉक

DNA WEB DESK

अरमान मलिक की दोनों बीवियां यूट्यूब के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.

हाल ही में कृतिका ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक रील शेयर की है.

जिसमें उन्होंने दिखाया की वो अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आई हैं.

इसके बाद पायल को एक फोन आता है और पता चलता है कि उनकी फैक्ट्री में आग लग गई और 5 करोड़ का नुकसान हो गया.

दूसरी तरफ कृतिका गणपति बप्पा की पूजा करते हुए उनसे लॉटरी लगवाने को कहती हैं.

अगले ही पल पता चलता है कि कृतिका की 10 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई.

इसके बाद पायल और कृतिका दोनों ही 'गणपति बप्पा मोरया' बोलते हुए डांस करती दिखाई देती हैं.

बता दें कि ये सिर्फ रील के लिए बनाई गई कहानी थी, असल में कृतिका की लॉटरी नहीं लगी लेकिन हां वो यूट्यूब से जरूर करोड़ों कमा लेती होंगी.