Feb 18, 2025, 03:52 PM IST
पाचन संबंधी समस्याएं आजकल लोगों में आम होती जा रही है, इसके पीछे का बड़ा कारण खराब खानपान, जीनशैली और कम फिजिकल एक्टिविटी है.
पाचन से जुड़ी समस्या को हल्के में लेना सेहत को भारी पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप पाचन को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ये 6 उपाय अपना सकते हैं.
खाने को अच्छी तरह से चबाएं, यह आपके पाचन तंत्र के काम को आसान बनाता है. बिना जल्दबाजी किए खाना ठीक से और धीरे-धीरे चबाकर खाएं.
इसके अलावा खूब पानी पिएं, इससे पाचन ठीक रहेगा. ताजे फलों का रस, नींबू, नारियल पानी जैसे अन्य तरल पदार्थों से हाइड्रेटेड रखें.
शरीर के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए शारीरिक व्यायाम करना जरूरी है, शारीरिक गतिविधि से पाचन संबंधी समस्याओं की संभावना कम हो जाती है.
खाने में हेल्दी फैट लें, क्योंकि फैट आपके पाचन तंत्र के जरिए भोजन को बेहतर तरीके से निकालता है. ओमेगा 3 से भरपूर खाना खाएं.
इसके अलावा तनाव को दूर रखें, क्योंकि पेट और दिमाग का सीधा कनेक्शन है. साथ ही फाइबर वाली चीजें खाएं, यह पाचन में अहम भूमिका निभाता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)