Oct 4, 2024, 06:27 PM IST

Diabetes के मरीजों के लिए वरदान है नवरात्रि में माता को चढ़ने वाला ये प्रसाद

Abhay Sharma

 नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है, इस दौरान मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए भक्त भोग में माता के प्रिय चीजों को चढ़ाते हैं. 

आज हम आपको नवरात्रि में चढ़ाए जाने वाले उस प्रसाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान साबित होता है. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं नारियल की, नारियल का इस्तेमाल लगभग हर पूजा-पाठ में होता है और यह बहुत ही पवित्र माना जाता है. 

इसमें फायबर और सैचुरेटेड फैट भरपूर मात्रा में होता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है. 

यह पाचन को ठीक रखता है और वजन को कंट्रोल रखने में भी मददगार साबित होता है और कई गंभीर बीमारियों को दूर रखता है. 

इसके अलावा नारियल में विटामिन सी, फोलेट, पोटैशियम और मैगनीज होता है, जो सेहत को दुरुस्त रखने का काम करते हैं. 

ऐसे में अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो नारियल का सेवन कर सकते हैं, आप इसका पानी भी पी सकते हैं. इससे आपको लाभ होगा. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.