Jan 24, 2025, 05:41 PM IST

कुछ लोग आंखें खुली रखकर क्यों सोते हैं?

Abhay Sharma

दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जिनकी एक या दोनों आंखे सोते समय पूरी बंद नहीं होती हैं. कई मां भी यह शिकायत लेकर आती हैं कि उनका बच्चा आंखे खोलकर सोता है. 

एक रिसर्च के मुताबिक पेरेंट्स में से किसी एक को भी ये आदत है तो यह आदत बच्चे में भी आ जाती है, आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है... 

मेडिकल की भाषा में इसे रात्रिकालीन लैगोफथाल्मोस (Nocturnal lagophthalmos) कहा जाता है, जो शारीरिक या व्यवहार संबंधी किसी समस्या की वजह से हो सकता है.

इसकी अलावा मोटी पलकें, चेहरे की नसों या मांसपेशियों में कमजोरी, स्वप्रतिरक्षी विकार, जैसे कि लाइम रोग, चिकनपॉक्स, गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के कारण भी यह हो सकता है.  

इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. इसमें पलकों में चोट या जलने के निशान, पलक की सर्जर, ग्रेव्स ऑप्थाल्मोपैथी के कारण ऐसा हो सकता है. 

वहीं कण्ठमाला, मोएबियस सिंड्रोम, जेनेटिक कारण भी इसकी एक वजह हो सकती है. बता दें कि लैगोफथाल्मोस एक या दोनों आंखों को प्रभावित कर सकता है. 

ऐसी स्थिति में अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए, तो इससे गंभीर दृष्टि संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इसपर तुरंत ध्यान देना चाहिए.  

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)