Aug 11, 2023, 11:12 AM IST

Heart Attack से पहले मिलते हैं 5 संकेत, भाप सकते हैं खतरा

Nitin Sharma

आज कल काम की भागदौड़ और दिन भर की व्यस्तता ने जीवन शैली को बिगाड़कर रख दिया है. इसका सबसे ज्यादा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है. यही वजह है कि आज के समय में कम उम्र में ही लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.

हार्ट अटैक से पहले इसके कुछ लक्षण दिखाई देते हैं. इन्हें जाने अनजाने में हम इग्नोर ​कर देते हैं. यही वजह है कि हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे बढ़ जाते हैं. 

हार्ट ब्लॉकेज होने से पहले इसके कुछ लक्षण दिखाई दे जाते हैं. इनमें सबसे प्रमुख सीने में अचानक दर्द होना है. यह दर्द अचानक बीच बीच में उठकर बंद हो जाता है. अगर आपको भी सीने में दर्द की समस्या होती है तो इसे हल्के में न लें. दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें.

चक्कर आने को कमजोरी से जोड़कर देखा जाता है. वहीं यह नसें ब्लॉक होने का भी एक संकेत है. अगर चक्कर के साथ ही बेहोशी आ जाती है तो इसे भूलकर भी हल्के में न लें. यह हार्ट में ब्लॉकेज के लक्षणों में से एक है. इसके बाद सीधा हार्ट अटैक आता है, जिसमें जान तक जा सकती है.

एक दम से बहुत ज्यादा थकान और पसीना आने लगता है तो सतर्क हो जाएं. यह हार्ट की नसों को ब्लॉकेज का संकेत देता है. अचानक से बहुत ज्यादा थकान, पसीना और सांस फूलने की वजह ब्लड फ्लो का अचानक डाउन हो जाना है. यह समस्या वॉक या एक्सरसाइज करते समय ज्यादा होती है. 

अचानक से ही जी मिचलाने से लेकर उल्टी की समस्या होने पर गंभीर हो जाएं. यह हार्ट की नसों में ब्लॉकेज की वजह से भी हो सकता है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से जरूर जांच कराएं. साथ ही कोलेस्ट्रॉल का टेस्ट करा लें.

हार्ट बीट अचानक से बहुत ज्यादा कम या ज्यादा होना भी दिल पर खतरे की घंटी बजने जैसा है. यह हार्ट नर्वस के ब्लॉकेज का ही एक लक्षण है. दिल के बहुत तेज धड़कने पर इस हल्के में न लें. जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श लेने के साथ ही जांच करा लें.