Jan 7, 2024, 04:10 PM IST

मशरूम कंट्रोल में रखेगी शुगर और बीपी, सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे 

Nitin Sharma

गर्मी और सर्दियों में मौसम की तरह ही हमारे शरीर में कई बदलाव आने लगते हैं. यही वजह है कि मौसम के हिसाब से डाइट लेने पर व्यक्ति का शरीर स्वस्थ रह पाता है

सर्दियों में हरी सब्जियों का सेवन करने के साथ ही सफेद सब्जी मशरूम को खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. 

मशरूम खाने से हमारे शरीर में कई सारी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. यही वजह है कि एक्सपर्ट्स सर्दियों में मशरूम खाने की सलाह देते हैं.

मशरूम में दर्जनों पोषक तत्व पाएं जाते हैं. इनमें मुख्य रूप से प्रोटीन, विटामिन, मिनरल और कई सारे एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो बॉडी में इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के साथ ही ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करते हैं. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखते हैं. 

सर्दियों में मशरूम का सेवन इंसुलिन का काम करता है. यही वजह है कि यह डायबिटीज मरीजों के लिए किसी औषधि से कम नहीं है. इसका सेवन सब्जी के अलावा सूप या फिर सलाद में किया जा सकता है. मशरूम के खाते ही यह नेचुरली इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ा देता है. जिसकी मदद से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है.

मशरूम बेहद ताकतवर सब्जियों में से एक है. इसमें ​मिलने वाले पोषक तत्वों में से एक विटामिन सी इम्यूनिटी पावर को बूस्ट करता है. यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इससे व्यक्ति बार बार बीमार नहीं होता. यह सर्दियों में शरीर के लिए किसी औषधि से कम नहीं है.

मशरूम खाने से शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है. यह सर्दियों में शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही वजन को कम करने में मदद करता है. इसका सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

कब्ज से लेकर गैस या एसिडिटी से परेशान रहते हैं तो डाइट में मशरूम को शामिल कर लें.इनका सेवन करने से कब्ज से छुटकारा मिल जाता है. यह स्किन की डार्क सर्कल से लेकर मुंहासों से छुटकारा दिलाता है. यह पुराने से पुराने कब्ज से मुक्ति दिला देता है.