Mar 20, 2025, 03:59 PM IST
आमतौर से भारत में महिलाएं अपनी सेहत को लेकर ज्यादा सजग नहीं रहतीं और इसी वजह से उन्हें कई तरह की गंभीर बीमारियां जकड़ लेती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक साल दर साल भारतीय महिलाओं में बीमारियों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, आइए जानतें हैं इन बीमारियों के बारे में...
महिलाओं में सबसे ज्यादा एनीमिया की समस्या देखने को मिलती है. ऐसी स्थिति में थकान, सिरदर्द, चक्कर आना, हाथ-पैर ठंडे होना महसूस होने लगता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर के मामले भी महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे हैं, पेप स्मीयर टेस्ट से सर्वाइकल कैंसर रोकने में मदद मिल सकती है.
इसके अलावा आजकल भारत की युवा महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले बहुत ज्यादा देखने को मिलते हैं, ऐसे में इसके लक्षणों पर ध्यान देना जरूरी है.
वहीं भारत में महिलाओं में मोटापे की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है, इसके पीछे की बड़ी वजह, खराब खानपान, जीवनशैली और कम फिजिकल एक्टिविटी है.
पीसीओएस यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम महिलाओं में होने वाली एक आम बीमारी हो गई है, इससे बचाव के लिए नियमित एक्सरसाइज और वजन को कंट्रोल रखना जरूरी है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)