Aug 19, 2023, 04:32 PM IST

इस फल के पत्ते सूंघने भर से पथरी होगी खत्म, जानें इसके 5 फायदे

Nitin Sharma

नींबू का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में होता है. कुछ लोग इसे सब्जी में इस्तेमाल करते हैं तो कुछ नींबू पानी, शिकंजी या ब्यूटी बढ़ाने के लिए फेस पैक बनाने में करते हैं.

अगर आप तनाव से परेशान हैं तो नींबू के हरे पत्तों का सेवन आपकी इस समस्या को जड़ से खत्म कर देगा. सुबह या शाम के समय नींबू के पत्ते चबाकर खाने से पेट की गर्मी बाहर हो जाती है.

अगर आप स्ट्रेस यानी तनाव से परेशान हैं. यह बढ़ता जा रहा है तो सुबह उठते ही नींबू के पेड़ से पांच पत्तों को तोड़कर चबा लें. इन पत्तों का नियमित सेवन आपके स्ट्रेस को खत्म कर देगा. वही नींबू के पत्तों को सूंघकर भी आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. यह पत्ते औषधि का काम करते हैं.

नींबू की तरह ही इसकी पत्तियों में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. यह आपके इम्यूनिटी सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इसे मौसमी बीमारियों में इंफेक्शनका खतरा काफी कम हो जाता है. वहीं पत्तियों में मौजदू एंटी वायरल, एंटी ऑक्सीडेंट और फ्लेवोनोइड जैसे गुण बुखार से लेकर जुखाम और खांसी जैसी वायरल डिजीज से दूर रखते हैं.

नियमित रूप से नींबू की ​पत्तियों को चबाकर वजन को कम किया जा सकता है. इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. यह पेट से लेकर शरीर के दूसरे अंगों पर जमा चर्बी को धीरे धीरे कर पिघलाकर बाहर कर देता है. इसमें मौजूद प्रोटीन और टैनिक जैसे पोषक तत्व मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं.

नींबू की पत्तियां चबाने के साथ ही सूंघने पर ही सिर दर्द से आराम मिल जाता है. यह बेहद लाभकारी होता है. इसमें मौजूद प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से लेकर फेनोलिक तत्व पेट से लेकर दूसरी समस्याओं को भी ठीक करते हैं.

एनसीबीआई की रिसर्च के अनुसार, नींबू की पत्तियों का नियमित सेवन सिट्रिक एसिड किडनी में स्टोन को बनने और इसे बढ़ने रोकता है.अगर आप को किडनी में पथरी की समस्या रहती है तो इसका सेवन बेहद फायदेमंद होता है.