Jul 4, 2025, 12:18 AM IST
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के 5 संकेत, जो आपकी आंखें बताती हैं
Aditya Katariya
क्या आप जानते हैं कि आपका शरीर, विशेषकर आपकी आंखें बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के बारे में महत्वपूर्ण संकेत दे सकती हैं?
हाई कोलेस्ट्रॉल को अक्सर साइलेंट किलर माना जाता है जो हृदय रोग का कारण बन सकता है.
ऐसे में आइए जानते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के कुछ संकेत जो आंखों से दिखते हैं.
अगर आंख की पुतली के चारों ओर नीला, धूसर या सफेद घेरा दिखाई दे, तो यह हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है, जिसे आर्कस जुवेनिलिस कहा जाता है.
नाक के पास, पलकों के ऊपर या नीचे मुलायम पीले रंग की गांठ या धब्बे का दिखना हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है.
हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण रेटिना में ब्लड वेसल्स में रुकावट हो सकती है, जिसके परिणामस्वरूप अचानक दृष्टि धुंधली हो सकती है या दृष्टि की हानि हो सकती है.
लिपिड के जमाव के कारण कॉर्निया के किनारों पर एक सफेद या भूरे रंग की रेखा बन जाती है. यह भी कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का संकेत होता है.
अगर आंख के सफेद भाग पर छोटे पीले रंग के जमाव हों तो ये में हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकते है
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.
Next:
किशमिश का पानी किसी अमृत से कम नहीं! जानें इसके कमाल के फायदे
Click To More..