Jan 21, 2024, 01:48 PM IST

आंखों की ये 5 समस्याएं हैं मोतियाबिंद के लक्षण

Ritu Singh

आंखों में मोतियाबिंद होने का सबसे सामान्य लक्षण है, धुंधला दिखना.अगर आपको सुई में धागा घुसाने में दिक्कत हो या फिर किताब पढ़ने में परेशानी महसूस हो, तो बेहतर है कि अपनी आई चेकअप करवा लें.

रात को धुंधला दिखना -मोतियाबिंद के शुरुआती लक्षणों में व्यक्ति को रात के समय लाइट की रोशनी में भी सही तरह से दिखाई नहीं देता है. मोतियाबिंद होने पर व्यक्ति को रात के समय गाड़ी चलाने में दिक्कत हो सकती है, रंग फीके दिखते हैं.

आंखों के सामने रोशनी का चमकना-मोतियाबिंद होने की स्थिति में मरीज रोशनी के सामने रहकर सहज नहीं रह पाता है. दरअसल, जब व्यक्ति को मोतियाबिंद होता है, तो हेडलाइट या स्ट्रीटलाइट चमकती हुई नजर आती है.

रंगों में बदलाव महसूस होना-मोतियाबिंद के कई सामान्य लक्षणों में से एक है, रंग में बदलाव महसूस करना. मोतियाबिंद होने पर व्यक्ति को जो रंग जैसा होता है, वैसा न नजर आकर हल्का नजर आने लगता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि मोतियाबिंद आंखों के नेचुरल लेंस को इफेक्ट करने लगता है. 

हर चीज डबल नजर आने लगती है-अक्सर यह देखने में आता है कि जिसे मोतियाबिंद हो जाता है, उसे अपनी सही आंखें से चीजें डबल नजर आने लगती हैं. असल में, मरीज इफेक्टेड आंख से सब कुछ सही तरह से नहीं देख पता है, इसी वजह से उसकी दूसरी आंख पर काफी प्रेशर बढ़ता है. नतीजतन, उसे चीजें डबल-डबल नजर आने लगती हैं.

धूम्रपान,डायबिटीज, स्टेरॉयड का लंबे समय तक उपयोग, लंबे समय तक धूप में काम करना और आंख में लगी चोट के कारण मोतियाबिंद होने का रिस्क बढ़ जाता है.

इस तरह की समस्याओं से खुद को बचाकर आप मोतियाबिंद के रिस्क को कम कर सकते हैं.