Jun 6, 2023, 12:40 PM IST

यूरिक एसिड बढ़ने पर यूरिन में दिखते हैं ये 5 लक्षण

Ritu Singh

यूरिक एसिड बढ़ने से यूरिन बार-बार आती है. दरअसल, किडनी डबल मेहनत से यूरिक एसिड को छानता है, जिससे यूरिन बार-बार आती है.

यूरिन अगर अचानक से कम हो जाए या रूक-रूक कर आए तो ये भी लक्षण यूरिक एसिड का है. 

अगर यूरिन का रंग क्लाउडी यानी बादल जैसे रंग जैसा दिखे तो ये भी लक्षण यूरिक एसिड बढ़ने का है. 

यूरिन में यूरिक एसिड बढ़ने से पेशाब से तीव्र गंध आने लगती है ये महक कई बार एसिडिक भी हो सकती है.

यूरिक एसिड हाई होने पर यूरिन का रंग लाल भी हो सकता है क्योंकि कई बार किडनी स्टोन के कारण ऐसा होता है.