Sep 27, 2023, 08:19 AM IST

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल और हार्ट को हेल्दी रखेंगे ये 5 फूड्स

Nitin Sharma

आज के समय में बेहद कम उम्र में हाई ब्लड प्रेशर से लेकर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसके पीछे की वजह खराब खानपान और लाइफस्टाइल है.

अगर पोषक तत्वों से भरपूर खानपान और अच्छी दिनचर्या रखें तो ब्लड प्रेशर को असानी से कंट्रोल में किया जा सकता है. साथ ही दिल भी सेहतमंद बना रहता है. 

डाइट में पोटैशियम, मैग्नीशियम, फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भरपूर सब्जी और फलों को शामिल कर लें. इसके अलावा हार्ट की हेल्थ के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड फूड्स फिश, नट्स और बीज खा सकते हैं.

इन सभी फूड्स से मिलने वाले पोषक तत्व नसों को आराम देने के साथ ही गुड कोलेस्ट्रॉल को बूस्ट करते हैं. ​इसे ब्लड प्रेशर आसानी से कंट्रोल में रहता है और हार्ट भी हेल्दी रहता है.

नॉनवेज खाने वाले लोग डाइट में साल्मन को शामिल कर सकते हैं. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने से लेकर हार्ट का हेल्दी रखने अहम भूमिका निभाती है. साल्मन मछली में ओमेगा 3 फैटी एसिड के साथ ही पोटैशियम पाया जाता है. यह दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. हार्ट को हेल्दी बनाएं रखता है.

पिस्ता में पोटैशियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह हेल्दी फैट से भरा होता है, जो दिल की बीमारियों को दूर रखता है. इसका नियमित सेवन ब्लड प्रेशर को सही बनाएं रखता है.

हरी सब्जियों में शामिल पालक सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसमें आयरन और पोटैशियम पाया जाता है. इसके अलावा पालक में मौजूद खनिज पदार्थों को डाइट में शामिल करने पर दिल बेहतर रहता है. यह नसों में जमा गंदगी को कम करने के साथ ही ब्लड प्रेशर को सही रखता है. पालक को सलाद, स्कूदी या फिर सब्जी और साग बनाकर डाइट में शामिल किया जा सकता है.

चुकंदर के अलावा इसके पत्ते भी बेहद फायदेमंद होते हैं. इनमें हाई पोटैशियम, विटामिंस और खजिन होते हैं, जो सेहत को अच्छा बनाएं रखते हैं. चुकंदर को पत्तों का साग बनाकर खाया जा सकता है. इसके अलावा भाप लगाकर भून कर भी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

दही बेहद लाभकारी डेयरी प्रॉडक्ट्स में से एक है. यह न सिर्फ डाइजेशन अच्छा रखती है. इसमें मौजूद पोटैशियम आपकी हेल्थ को अच्छा रखता है. यह दिल से बीमारियों के खतरे को भी दूर रखती है.