Nov 22, 2023, 07:56 PM IST

5 वार्निंग साइन जो बताते हैं पूरी तरह खराब हो गया लिवर

Abhay Sharma

 लिवर से शरीर में 500 से अधिक कामकाज पूरे होते हैं और इसलिए लिवर को शरीर की फैक्ट्री भी कहा जाता है. इतना ही नहीं लिवर ही भोजन में जाने वाले सभी तरह के जहर को निकालकर बाहर फेकता है.

ऐसे में लिवर का हेल्दी होना बहुत ही जरूरी है. लेकिन आजकल की खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के कारण लिवर डैमेज होने लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसे वार्निंग साइन के बारे में बता रहे हैं, जो लिवर डैमेज की ओर इशारा करते हैं.  

अगर लिवर खराब होने लगे या वायरस- पैरासाइट के हमले के कारण डैमेज होने लगे तो आमतौर पर स्किन और आंखें पीली दिखने लगती है. यह जॉन्डिस, हेपटाइटिस बी या सी की बीमारी की और इशारा करता है. 

लिवर डैमेज होने पर भोजन को पचाने वाले एंजाइम कम बनते हैं क्योंकि ज्यादातर एंजाइम लिवर ही बनाता है. इससे आंत में सूजन की समस्या और पेट दर्द हो सकता है.

लिवर डैमेज होने पर शरीर को एनर्जी सही से नहीं मिलती और एनर्जी स्टोर भी नहीं होती है. ऐसे में लगातार थकान और कमजोरी महसूस होती है.

लिवर में खराबी आने से पैर और टखने में सूजन होने लगती है और इससे काफी दर्द होता है. साथ ही इससे लिवर का फंक्शन कमजोर होने लगता है.

इसके अलावा लिवर खराब होने पर गॉल ब्लैडर से बनने वाले पित्त बिलीरुबीन भी कम बनता है और बिलीरुबीन के कारण ही स्टूल का कलर ब्राउन होता है. ऐसे में जब लिवर डैमेज होने लगता है तो स्टूल का कलर मटमैला होने लगता है.