Jan 20, 2024, 05:05 PM IST

दुबलेपन को दूर कर देगा शरीफा फल

Nitin Sharma

अगर आप भी दुबले पतले पन से परेशान हैं तो नियमित रूप से डाइट में इस फल को शामिल कर सकते हैं. डेली डाइट में इस फल को खाने से आपकी बाॅडी में अपने आप असर दिखने लगेगा.

वजन बढ़ाने वाला यह हरा फल शरीफा है. इस फल को को सीताफलएशुगर एप्पलएकस्टर्ड एप्पल और चेरिमोया भी कहा जाता है. शरीफा में दर्जनों पोषक तत्व पाएं जाते हैं. इनमें फाइबर, आयरन, विटामिन ए, विटामिन सी, मैग्नीशियम और पोटेशियम शामिल हैं. आइए जानते हैें शरीफा फल खाने के फायदे. कैसे यह फल आपको हेल्दी रख सकता है. 

अगर आप अपने दुबलेपन और कम वजन से परेशान हैं तो डाइट में शरीफा को शामिल कर लें. सुबह ब्रेकफास्ट में शरीफा का शेक या फिर स्कूदी बनाकर खा सकते है. इस फल को दही के साथ मिलाकर भी खया जा सकता है. वर्कआउट के बाद भी इसका सेवन कर सकते हैं. यह वजन को बढ़ाता है. इसमें कैलोरी भरपूर मात्रा में पाई जाती है. 

शरीफा में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाएं जाते हैं. यह बाॅडी को डिटाॅक्स करता है. यह किडनी को सही रखने के साथ ही इसके कार्य करने की क्षमता को बढ़ाता है. इस फल को सुबह या शाम के समय सलाद के रूप में भी खाया जा सकता है. 

शरीफा या कस्टर्ड एप्पल में फाइबर अच्छी मात्रा में मौजूद होता है. यह पाचन तंत्र को बूस्ट करता है. इसे सही बनाये रखता है. यह डायरिया जैसी समस्या को दूर करता है. गैस और एसिडिटी जैसी परेशानी में भी दवा का काम करता है.

शरीफा में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. बाॅडी में इस विटामिन की कमी से कई सारी परेशानियां होने लगती है. शरीफा को खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. इस फल को खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. जिससे व्यक्ति का रोगों से बचाव होता है. 

अगर आप कब्ज जैसी समस्या से जूझ रहे हैं. पेट अच्छे से साफ नहीं हो पाता है तो डाइट में शरीफा शामिल कर लें. इसे खाने से पाचन संबंधित समस्याएं दूर हो जाती है. यह फल कब्ज को तोड़ देता है. इसमें मौजूद डाइट्री फाइबर गैस और एसिडिटी की समस्या को भी खत्म कर देता है. 

शरीफा में पोटेशियम, कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह हड्डियों से लेकर मांसपेशियों के दर्द की शिकायत को दूर कर देता है. यह हड्डियों को अंदर से मजबूत करता है.