Sep 1, 2023, 08:33 PM IST

करो ये 6 काम दूर भाग जाएगा गंदा कोलेस्ट्रॉल

Nitin Sharma

आज के समय में हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से ज्यादातर लोग जूझ रहे हैं. हाई कोलेस्ट्रॉल दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ाता है. यह नसों में खून ब्लॉकेज कर ब्लड सर्कुलेशन को रोक देता है.

नसों में जमा गंदगी बैड कोलेस्ट्रॉल ही होता है. यह नसों के अंदरूनी परतों में जमकर खून में ब्लॉकेज पैदा करता है. इसे बचने के लिए डाइट अच्छी रखें. ज्यादा तला भूना छोड़कर डाइट में साबुत अनाज, सब्जियां, फल और लीन प्रोटीन का सेवन करें.

डाइट में घुलनशील फाइबर फूड्स का सबसे ज्यादा सेवन करें. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ ही गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है. इसके लिए खाने में जौ, फलियां, सेब और ओट्स को शामिल करें. इनका नियमित रूप से सेवन करने पर घुलनशील फाइबर शरीर के ​लिए फायदेमंद होता है.

आमेगा 3 फैटी एसिड कार्डियों प्रोटेक्टिव गुणों के लिए जाना जाता है. यह एचडीएल यानी गुड कोलेस्ट्रॉल को बूस्ट करता है. साथ ही बैड कोलेस्ट्रॉल को पिघलाकर नसों से बाहर कर देता है. ओमेगा 3 फैटी एसिड मुख्य रूप से अखरोट, चिया सीड्स, अलसी के बीज, सैल्मन मछली में भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

खुद को फिट और हार्ट को हेल्दी रखने के लिए एक्सरसाइज जरूर करें. साथ ही दिन के पहले पहर यानी उठते ही आधे घंटे योगासन करें. पैदल चलने से लेकर  जॉगिंग और साइकिल चलाने से भी बैड कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है. ऐसी दिनचर्या एचडीएल को बढ़ाती है.

ग्रीन टी में मौजदू एंटीऑक्सीडेंट बेहद लाभकारी होते हैं. अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज हैं तो नियमित रूप से ग्रीन टी पी लें. इसे हार्ट हेल्थ अच्छी रहती है. नसो जमा बैड कोलेस्ट्रॉल धीरे धीरे कम हो जाता है.

खाने में स्वाद घोलने वाला लहसुन ब्लड प्रेशर से लेकर हार्ट हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा होता है. हर दिन पानी के साथ लहसुन की फांकी लेने से बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है. यह आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है.