Sep 19, 2023, 01:48 PM IST

2 लौंग खाते ही खत्म हो जाएंगी ये 7 बीमारियां

Nitin Sharma

दिखने में बेहद छोटी सी लौंग खाने में स्वाद घोलने से लेकर सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. 

लौंग में कई सारे पोषक तत्व पाएं जाते हैं. इनमें मुख्य रूप से फाइबर, कैलोरी, कार्ब्स, मैंगनीज, विटामिन के एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल गुण होते हैं.

नियमित रूप से लौंग का सेवन इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. यह वाइट ब्लड सेल्स को बूस्ट करने के साथ ही संक्रमण से लड़ने में मदद करती है. लौंग रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर बीमारियों को शरीर में प्रवेश करने से रोकती है

लौंग का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. यह पेट की समस्याओं को दूर करने के साथ ही पाचन एंजाइमों को बढ़ाती है. लौंग खाने से कब्ज से छुटकारा मिलता है. इसमें मिलने वाला फाइबर डाइजेशन को सही करने के साथ ही एक्स्ट्रा फैट जमा नहीं होने देता. कब्ज दूर करने क लिए दो लौंग को भूनकर इनका पाउडर बना लें. अब इसे शहद के साथ मिलाकर सेवन कर सकते हैं

दांतों के दर्द से परेशान और इसे छुटकारा चाहते हैं तो दो लौंग लेकर उन्हें पीस लें. इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिला लें. अब इसके मिश्रण को दांत के दर्द वाले स्थान और मसूड़ों की सूजन वाली जगह पर लगा लें. इसे 30 मिनट तक रखें फिर नमक मिलाकर गर्म पानी से कुल्ला कर लें. इसे दांतों का दर्द और मसूड़ों की सूजन भी गायब हो जाएगी. 

लौंग लिवर को डिटॉक्सीफाई करने का काम करता है. लौंगा का तेल यूजेनॉल की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाता है. यह ब्लड प्रेशर को भी संतुलित करता है. 

लौंग में मिलने वाले पोषक तत्व दर्द और सूजन को भी खत्म कर देते हैं. इसके लिए लौंग को पीसकर उसकी फंकी लेने से सिर दर्द में भी आराम मिलता है. इसे दूर करने के लिए आप पाउडर को दूध में मिलाकर पी सकते हैं. इसे सूजन और दर्द में आराम मिलता है.

लौंग में फ्लेवोनोइड्स, मैंगनीज और यूजेनॉल जैसे पोषक तत्व पाएं जाते हैं. यह हड्डियों और स्वास्थ के लिए अच्छे माने जाते हैं. यह हड्डियों को मजबूत करने के साथ ही मोटाई को बढ़ाते हैं. साथ ही हेल्दी मिनरल्स पहुंचाते हैं.

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और शुगर हाई रहती है तो नियमित रूप से लौंग का सेवन कर सकते हैं. इसमें मौजूद पोषक तत्व इंसुलिन की तरह काम करते हैं. यह शरीर में मौजूद शुगर को कोशिकाओं तक पहुंचाने का काम करती है. इसके अलावा बची शुगर को बैलेंस कर आसानी से कंट्रोल कर देती है.