Jan 23, 2025, 10:23 PM IST

गर्भ में कितने दिन बाद हरकत करने लगता है बच्चा?

Rahish Khan

मां बनना हर महिला के लिए एक खूबसूरत एहसास होता है. हालांकि यह चुनौतीपूर्ण भी होता है.

महिला की खुशियां उस दिन से शुरू हो जाती है, जब उसे पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट है.

लेकिन प्रेग्नेंट के बाद माता-पिता के अंदर यह जिज्ञासा जानने की होती है कि गर्भ में शिशु कैसा है?

शिशु कब हलचल शुरू करेगा? आमतौर पर बच्चे का जन्म 37 से 42 हफ्तों के बीच होता है.

लेकिन गर्भ में 16 से 24 सप्ताह के बीच शिशु हलचल करना शुरू कर देता है.

गर्भावस्था के दौरान शिशु की हलचल महसूस होने यह बताता है कि बच्चे में जान आ गई है.

यदि 24 सप्ताह तक शिशु की हलचल महसूस नहीं होती है तो तुरंत डॉक्टर से जाकर मिलना चाहिए.