Apr 14, 2023, 07:50 PM IST
हर दिन कितने पेग पी सकते हैं शराब? आंख खोल देगी नई स्टडी
Abhishek Shukla
कुछ लोग बिना गैप के हर दिन शराब पीते हैं.
हर दिन नशे में रहने से आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत बिगड़ सकती है.
डॉक्टर शाहिद अख्तर कहते हैं कि शराब आपकी इम्युनिटी को कमजोर कर सकती है.
एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि हर दिन शराब पीना ठीक नहीं है.
मात्रा कितनी भी लेकिन शराब, बीमार ही करेगी.
जो पुरुष 45 ग्राम से ज्यादा शराब पीते हैं उनकी सेहत खराब हो सकती है.
25 ग्राम से ज्यादा शराब पीने से महिला की सेहत बिगड़ सकती है.
अगर आप शराब पीने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं तो 2 पैग से ज्यादा शराब न पीएं.
Next:
कितना डरावना रूप ले रहा Corona, ये आंकड़े पढ़कर आ जाएगा समझ
Click To More..