Apr 15, 2023, 04:20 PM IST

झाड़ियों सी दिखने वाली अमरबेल से हेल्थ को मिलते हैं ये 8 फायदे

Nitin Sharma

अमरबेल के बीजों में ब्लड शुगर को नियंत्रित करने की क्षमता होती है. इसलिए यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही लाभकारी होती है. यह खून में चीनी की मात्रा को नियंत्रित करती है. 

अमरबेल आंखों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भी काफी फायदेमंद है. अगर आप अमरबेल के रस को चीनी में मिलाकर अपनी आंखों के आसपास लगाते हैं तो इससे आंखों में जलन की समस्या से निजात मिल जाती है.

अमरबेल का काढ़ा पुरुषों में होने वाली अंडकोष की समस्याओं को खत्म कर देता है. इसे सिकाई करने पर अंडकोष में आने वाली सूजन खत्म हो जाती है. 

बवासीर की परेशानी को अमरबेल दूर करने में मदद कर सकती है. इसके लिए अमरबेल का 10 मिली ग्राम रस लेकर उसे काली मिर्च का चूर्ण डालें और घोलकर पिंए. इसे फायदा मिलेगा. 

लिवर की समस्या से ग्रस्त लोगों के लिए अमरबेल किसी रामबाण इलाज से कम नहीं है. इसका रस सेवन करने से लिवर की सभी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है. यह फैटी लिवर की परेशानी को जड़ से खत्म कर देती है. 

मुंह में अल्सर की समस्या को दूर करने में अमरबेल आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए अमरबेल का पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अपने छालों पर लगाएं. ऐसा करने से आपको तुरंत राहत मिल जाएगी.

अमर बेल के फलों का सेवन करने से हड्डियों को मजबूती मिलती है. इसमें उपस्थित कैल्शियम जो हड्डियों की कोशिकाओं को पोषण देने का काम करता है.