Feb 3, 2024, 03:13 PM IST

दूध वाली चाय के साथ कभी न खाएं ये चीजें, सेहत को हो सकता है नुकसान

Anamika Mishra

अगर आपको दूध वाली चाय पीना पसंद है तो इसके साथ आपको कुछ विशेष चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

चाय के साथ कभी भी संतरा, अंगूर, नींबू, जैसे खट्टे फलों का सेवन न करें.

तीखे मसालेदार खाने के साथ चाय न पिएं. ऐसा करने से खाना और चाय की गर्मी मिलकर पेट में जलन पैदा कर सकते हैं.

इतना मसालेदार खाना चाय के स्वाद को बिगाड़ सकता है. ऐसे में पहले मसालेदार खाना खा लें उसके बाद चाय पिएं.

पालक और मेथी जैसी पत्तेदार सब्जियां दूध की चाय के साथ मिलकर पाचन संबंधी समस्याएं बढ़ाती हैं.

चाय पीने के तुरंत बाद आइसक्रीम या ठंडा पानी न पिएं, इससे पाचन तंत्र पर असर पड़ता है.

दवाइयों के साथ चाय पीने से दवाइयों का असर कम हो सकता है या साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं.

चॉकलेट और चाय दोनों में कैफीन होता है, जो शरीर में बेचैनी को बढ़ा सकते हैं.

बहुत ज्यादा खाना खाने के बाद चाय पीने से अपच और गैस की समस्या हो सकती है.

अल्कोहल और चाय दोनों ही शरीर को डिहाइड्रेट करने का काम करते हैं. ऐसे में दोनों का सेवन साथ में न करें.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.