Apr 11, 2025, 07:43 PM IST
घर में जब नया बच्चे का जन्म होता है तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठता है और नाचने-गाने लगता है. ऐसे में लोग बच्चे का जरूरी टेस्ट कराना भूल जाते हैं.
वहीं कई लोग इस टेस्ट के बारे में जानते ही नहीं है. आज हम आपको इन्हीं जरूरी टेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बच्चे के जन्म के बाद करवा लेना चाहिए.
जन्म के कुछ समय बाद बच्चों के हियरिंग टेस्ट कराएं, इससे पता चलता है कि आपका बच्चा सही तरीके से सुन रहा है या नहीं या बच्चा कितनी क्षमता से सुन सकता है.
बच्चे के जन्म के तुरंत बाद जौंडिस टेस्ट करा लें, यह टेस्ट बेहद ही जरूरी होता है. बता दें कि जौंडिस टेस्ट पीलिया को मापने के लिए किया जाता है.
एपीगार टेस्ट कराएं, इससे शिशु की दिल की धकड़न, सांस, मासपेशियों की ताकत और स्किन कलर की जांच करता है और बताता है कि बच्चा हेल्दी है या नहीं.
थायरॉइड, फिनाइलकेटोनूरिया (PKU), सिकल सेल एनीमिया, गैलैक्टोसीमिया समेत अन्य 50 से अधिक अनुवांशिक बीमारियों की जांच के लिए न्यूबॉर्न स्क्रीनिंग टेस्ट कराएं.
इसके अलावा पल्स ऑक्सीमेट्री टेस्ट कराएं, जिससे बच्चे के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा ठीक है या नहीं, हार्ट की कुछ जन्मजात समस्याओं का समय रहते पता चल सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)