Jul 1, 2023, 04:07 PM IST

पैरों में दिखने वाले ये 5 लक्षण हैं हाई कोलेस्ट्राॅल का संकेत, दिखते ही करा लें टेस्ट

Nitin Sharma

कोलेस्ट्राॅल उन साइलेंट बीमारियों में से एक है, जिसके लक्षण शरीर में घातक स्थिति में पहुंचने पर दिखाई देते हैं.

बैड कोलेस्ट्राॅल की मुख्य वजह हमारा खराब खानपान और आलस्य से भरा लाइफस्टाइल है. इसकी वजह से खाने से निकलने वाला वसा नसों में जम जाता है. 

अगर आपको चलने फिरने के दौरान पैरों में दर्द और भारीपन महसूस हो रहा है तो यह कोलेस्ट्राॅल का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में कोलेस्ट्राॅल का टेस्ट जरूर करा लें. यह दर्द आपको जांघों या पिंडलियों में भी महसूस हो सकता है. 

शरीर के कुछ हिस्सों में अक्सर दर्द के साथ स्किन का रंग बदल जाता है. इसकी वजह नसों में ब्लड सर्कुलेशन की कमी और रुकावट होना भी हो सकती है. खून की गति प्रभावित होने पर ही ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं. 

पैरों की उंगली, पिंडलियों या एड़ी में ऐंठन की समस्या भी बैड कोलेस्ट्राॅल की तरफ इशारा करती है. इसकी वजह धमनियों में वसा का जमकर नसों को डैमेज करना है. यह नसों पर अंदर से भारी दबाव बनाती है. इसकी वजह से नसें फूलने लगती हैं. 

बिना मौसम भी अगर आपके पैर ठंडे रहते हैं तो समस्या की बात है. यह हाई कोलेस्ट्राॅल का ही संकेत है. इसकी एक वजह खून का दौरान धीमा पड़ना है. नसों में जमा कोलेस्ट्राॅल ब्लड सर्कुलेशन को डाउन कर देता है. 

अगर शरीर के किसी अंग में चोट लग गई है और उसका घाव भरने में देरी हो रही है. इसके पीछे की वजह सिर्फ डायबिटीज ही नहीं कोलेस्ट्राॅल भी हो सकती है.