Nov 16, 2023, 08:25 PM IST

5 आदतें जो शरीर को बना देती हैं कमजोर 

Abhay Sharma

आजकल की खराब जीवनशैली और गड़बड़ खानपान के कारण लोग कम उम्र में ही कई तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. इसकी वजह से मोटापा, थायराइड, हाई कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. 

बता दें कि हमारी रोजमर्रा की कुछ गलत आदतें भी सेहत के लिए खतरनाक साबित होती हैं, इसलिए जितना जल्दी हो सके इन आदतों को छोड़ देना चाहिए. आइए जानते हैं कौन-कौन सी आदते हैं..  

 देर रात तक जगने की आदत सेहत के लिए खतरनाक होता है, इससे आपकी नींद प्रभावित होती है और कई तरह की गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है. 

ज्यादा तनाव के कारण आप कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं के शिकार हो सकते हैं. इसलिए बेवजह स्ट्रेस लेना छोड़ दें.

अगर आप अपनी डाइट में हरी सब्जियों, दाल और साबुत अनाज को शामिल नहीं करते हैं तो भी शरीर में कई तरह की दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. 

इसके अलावा ज्यादा जंक फूड का सेवन करने से मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और दिल के रोगों का जोखिम बढ़ सकता है.

वहीं अगर आप असक्रिय जीवनशैली व्यतीत करते हैं, तो इससे भी आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं, इसलिए एक्टिव लाइफस्टाइल जरूर फाॅलो करो.