May 11, 2023, 12:48 PM IST

दांत चमकाने से लेकर मुंह की हेल्थ को सही रखता है पान

Nitin Sharma

पान में मौजूद पोषक तत्व दांतों को साफ कर देते हैं. इसमें कीड़ा और सड़न होने से रोकते हैं. 

मुंह में छाले होने पर पान खाना बेहद फायदेमंद होता है. यह एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. यह मुंह के छाले से लेकर गर्मी को बाहर करता है.

मुंह के इंफेक्शन को रोकने में पान दवाई की तरह काम करता है. यह माउथ क्लीनजिंग करता है. अल्सर का खतरा कम हो जाता है.

मुंह से बदबू आने की समस्या का पान एक बेहतरीन इलाज है. इसे देसी माउथ फ्रेशनर भी कहा जाता है. यह मुंह से लेकर सांस में खुशबू घोल देता है.

स्ट्रेस के समय मीठा पान खाने से तनाव खत्म हो जाता है. मुंह में ताजगी के साथ दिमाग भी रिलेक्स हो जाता है.