Feb 20, 2024, 02:33 PM IST

ब्लड शुगर बढ़ने पर हाथ-पैरों में दिखते हैं ये 7 लक्षण

Ritu Singh

ब्लड शुगर बढ़ने पर जरूरी नहीं की आपको बहुत पेशाब आए या मुंह सूखे और प्यास लगे. कई बार इसके लक्षण लोगों में कुछ अलग ही दिखते हैं.

डायबिटीज में हाई ब्लड शुगर होने पर कुछ लक्षण बेहद अलग भी दिखते हैं, जैसे- 

अगर आपके हांथ या पैर में बहुत ज्यादा सुन्नाहट या झुनझुनाहट होने लगे तो ये भी हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है.

अगर आपके पैरों में खुजली बढ़ रही और अक्सर ऐसा हो रहा वह भी बिना किसी कारण के तो ब्लड शुगर टेस्ट करा लें.

अगर आपके हाथ या पैरों में सूजन आ रही है और ये सूजन बनी हुई है तो ये भी शुगर के बढ़ने का संकेत है.

अगर आपकी पैर की उंगलियों में इंफेक्शन हो रहा है या सूज रही हैं तो भी शुगर की जांच करा लेना चाहिए.

अगर आपके पैरों और हांथों में फटन होती हो और ये सोते समय ज्यादा हो तो अपने ब्लड शुगर की जांच करा लें.

कंधे से लेकर हाथ तक में दर्द भी शुगर हाई होने का ही संकेत हैं.

इनमें से कोई भी संकेत अगर आपको बना हुआ है तो बिना देरी शुगर टेस्ट कर डॉक्टर से मिलें.