Jul 16, 2024, 09:52 AM IST

Uric Acid नहीं, ESR भी हो सकता है जोड़ों में दर्द की वजह, तुरंत कराएं जांच

Nitin Sharma

आज के समय में बहुत से लोग जोड़ों दर्द और सूजन की वजह से परेशान हैं. लोग इसका जिम्मेदार यूरिक एसिड को मानते हैं. 

अगर आप भी जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो इसकी वजह सिर्फ यूरिक एसिड ही नहीं, ईएसआर यानी एरिथ्रोसिट साइट सेडिमेंटेशन रेट भी हो सकता है. 

यह एक तरह का ब्लड टेस्ट होता है. इसी से शरीर में सूजन और दर्द का पता लगाया जाता है. 

बॉडी में ईएसआर का कम या ज्यादा होना, दोनों ही स्वास्थ के लिए नुकसानदायक है. 

ईएसआर बढ़ने की वजह से रेड ब्लड सेल्स बहुत तेजी से अलग होने लगती हैं. इसका पता भी ईएसआर टेस्ट से लगता है. 

ईएसआर हाई होने का अर्थ है कि रेड ब्लड सेल्स डूब रही हैं. इसकी वजह से इसका लेवल तेजी से हाई हो जाता रहा है. 

इसकी वजह से ही जोड़ों में दर्द और सूजन बढ़ने लगती है. यह स्थिति सूजन या कोशिकाओं के क्षति का कारण बनती है. 

ईएसआर का लेवल हाई होने पर जोड़ों में दर्द, अकड़न, कंधे, गर्दन और सिर में दर्द होने लगता है. इसकी वजह से बार बार में बुखार आता है. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)