Dec 7, 2024, 03:46 PM IST

रोज पिएं Butter Coffee, कम हो जाएगा इन बीमारियों का खतरा

Abhay Sharma

 चाय या कॉफी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ड्रिंक्स है, हालांकि, सेहत को ध्यान में रखते हुए अब लोग अलग-अलग तरह की चाय या कॉफी पी रहे हैं. 

इन्हीं में से एक है बटर कॉफी, जो इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस कॉफी के पीने के कई सारे फायदे भी हैं. आइए जानें इन फायदों के बारे में...

एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह स्पेशल कॉफी दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाए रखने के साथ-साथ दिमागी कार्यक्षमता बढ़ाकर पाचन क्षमता को दुरुस्त करती है.

इतना ही नहीं ताजा मक्खन स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ फैट घटाने और एनर्जी बरकरार रखने में भी मदद करता है, ऐसे में आप इसका सेवन कर सकते हैं. 

इस कॉफी को बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी गरम करें और फिर इसमें एक छोटी चम्मच कॉफी पाउडर डालकर थोड़ी देर तक उबालें. 

इसके बाद इसमें गाय या भैंस के दूध से बना मक्खन मिलाएं और इस मिश्रण को ब्लेंडर में डालकर एक मिनट तक अच्छी तरह से मिक्स करें. 

बताते चलें कि मक्खन में दूध के सभी पोषक तत्त्व मौजूद हैं, और यह क्रीम के मुकाबले फायदेमंद है जो इसमें मिल जाएंगे. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.