Dec 11, 2024, 09:39 AM IST

एक्सरसाइज के दौरान दिखें ये 5 लक्षण तो समझें आ सकता है कार्डियक अरेस्ट

Aman Maheshwari

कार्डियक अरेस्ट एक ऐसी स्थिति है जिसमें दिल अचानक से काम करना बंद कर देता है. इस स्थिति में व्यक्ति की जान जा सकती है.

अगर एक्सरसाइज के दौरान हार्ट बीट बढ़ जाती है. इसके कारण सीने में दर्द और बेचैनी हो सकती है. यह कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकता है.

आपको वर्कआउट के बाद ज्यादा थकान महसूस होती है तो यह हार्ट से जुड़ी समस्या हो सकती है. इससे कार्डियक अरेस्ट आ सकता है.

सांस फूलना और सांस लेने में तकलीफ होना भी कार्डियक अरेस्ट का संकेत हो सकता है. इसे इग्नोर न करें.

वर्कआउट के बाद सीने में तेज दर्द महसूस होना भी कार्डियक अरेस्ट आने का शुरुआती लक्षण हो सकता है.

चक्कर आने का लक्षण भी कार्डियक अरेस्ट का संकेत हो सकता है. इन स्थितियों को आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.