Feb 2, 2024, 02:42 PM IST

HPV वैक्सीनेशन रोक सकता है सर्वाइकल कैंसर

Nitin Sharma

दुनिया में भारत  सर्वाइकल कैंसर के मामले में चौथे स्थान पर हैं. यह बीमारी तेजी से महिलाओं को शिकार बना रही है.

सर्वाइकल कैंसर से बहुत कम उम्र में 32 साल की एक्ट्रेस पूनम पांडे की 2 फरवरी को मौत हो गई 

सर्वाइकल कैंसर में यूट्रस के सबसे नीचे एक टयूूमर बनने लगता है. यह गर्भाशय के निचले भाग से शुरू होता है. यह वेजाइना तक जुड़ जाता है. इसे गर्भाशय ग्रीवा भी कहा जाता है. यह जानलेवा होता है.

एक्सपर्टस के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा 30 से 45 साल तक की सेक्सुअल एक्टिव महिलाओं में होता है. 

अब यह 20 से 30 साल की महिलाओं को भी अपना शिकार बनाने लगा है. इसकी वजह कई सारी है. 

तेजी से बढ़ते सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए सरकार ने एचपीवी वैक्सी​नेशन को स्वीकृति दे दी है. 

9 से 13 साल की लड़कियों को सरकार द्वारा फ्री वैक्सीनेशन दी जाएगी. इस उम्र में वैक्सीनेशन की दो डोज देकर सर्वाइकल खतरे को कम किया जा सकता है.

14 से 45 की उम्र तक की महिलाओं को एचपीवी वैक्सीनेशन की तीन डोज लेनी होगी. इससे सर्वाइकल कैंसर का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा.