Jan 7, 2025, 03:01 PM IST

शरीर के किन हिस्सों पर अटैक करता है HMPV वायरस?

Aman Maheshwari

चीन में खतरनाक वायरस HMPV का कहर देखने को मिल रहा है. भारत में भी इस वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं.

भारत में HMPV वायरस का पहला मामला बेंगलुरु से सामने आया. यहां पर 8 महीने की बच्ची में यह वायरस पाया गया है.

इस वायरस के सामान्य फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं. चलिए जानते हैं कि, यह वायरस शरीर के किन हिस्सों पर अटैक करता है.

यह वायरस सबसे अधिक श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को इस वायरस से अधिक खतरा है.

यह वायरस सर्दियों में अधिक अटैक करता है. इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बहना सांस लेने में तकलीफ होना और स्किन रैशेज शामिल है.

HMPV वायरस छींकने और खांसने से तेजी से फैलता है. इससे बचाव के लिए जरूरी है कि मास्क लगाकर रखें. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और इम्यूनिटी को मजबूत करें.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.