Nov 24, 2023, 12:48 PM IST

क्या है चीन की नई बीमारी जिससे डरी दुनिया

DNA WEB DESK

चीन के लोग एक बार फिर नई बीमारी से जूझ रहे हैं.

लियाओनिंग प्रांत में यह बीमारी सबसे ज्यादा फैली है.

इस बीमारी की वजह से बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों में भर्ती है.

इस बीमारी की वजह अज्ञात है. चीन के इस बीमारी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन भी चिंतित है. 

चीन के मुताबिक अभी यह वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण की तरह ही है.

पर चीन के अस्पतालों में लोगों के भर्ती होने की जगह नहीं है.

एक बार फिर वहां लॉकडाउन जैसी स्थिति बन रही है.

चीन इस बीमारी को माइकोप्लाज्मा निमोनिया बता रहा है.

इस बीमारी के सामान्य लक्षण  फेफड़ों में सूजन, सांस लेने में परेशानी, खांसी और तेज बुखार है.