Nov 6, 2023, 05:25 PM IST

प्रदूषण से डैमेज हो जाते हैं शरीर के ये अंग

Abhay Sharma

देश की राजधानी दिल्ली और दिल्ली के आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद ख़राब हो गई है. ऐसे में बढ़ते प्रदूषण की वजह से कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा है.   

बता दें कि लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने के कारण शरीर के कई अंग डैमेज होने लगते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो अंग जिनपर प्रदूषण का बुरा असर पड़ता है.

लगातार प्रदूषण के संपर्क में रहने से आंखों पर इसका गहरा असर पड़ता है. इसकी वजह से आंखों में जलन और खुजली की समस्या पैदा होती है.

इसके अलावा इसकी वजह से श्वास नली भी प्रभावित होती है. इसके अलावा इससे नाक में सूखापन व खुजली और गले में खराश और खांसी की समस्या बढ़ जाती है.

प्रदूषण के कारण फेफड़ों के ऊतकों पर गहरा प्रभाव पड़ता है, ये फेफड़ों की क्षमता घटा देती है, जिसके कारण सांस से जुड़ी समस्या बढ़ जाती है. 

लगातार प्रदूषण के संपर्क में रहने से दिल पर भी असर पड़ता है, इसकी वजह से हार्ट फेलियर  स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

इसके अलावा इसकी वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में प्रदूषण से खुद को बचाए रखना बहुत ही जरूरी है.