Oct 13, 2024, 11:46 AM IST

तेजी से बढ़ रहे हैं Dengue Cases, शरीर में दिखें ये लक्षण तो तुरंत दें ध्यान 

Abhay Sharma

देशभर में बढ़ते डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, अलग-अलग राज्यों में लोग तेजी से डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में इससे सावधानी बरतना जरूरी है. 

क्योंकि अगर समय रहते इसकी पहचान कर इलाज न किया जाए तो कई मामलों में यह गंभीर साबित हो सकता है और इससे मरीज की जान भी जा सकती है. 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक डेंगू के लक्षण आमतौर पर 2-7 दिनों तक रहते हैं और ज़्यादातर लोग 1-2 सप्ताह में इससे ठीक भी हो जाते हैं. 

लेकिन कई मामलों में डेंगू गंभीर रूप ले लेता है, जिसमें मरीज की अधिक देखभाल की जरूरत होती है. क्योंकि गंभीर स्थिति में डेंगू घातक हो सकता है.

ऐसे में अगर आपको तेज बुखार, सिरदर्द, मतली, उल्टी, शरीर में दर्द, चकत्ते, पेट में दर्द, थकान, बेचैनी या चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण दिखें तो इसे अनदेखा न करें. 

इसके अलावा उल्टी के साथ खून आना, मल से खून आना या नाक और मसूड़ों से खून आ रहा है तो ऐसी स्थिति में बिना देरी के डाॅक्टर को दिखाना जरूरी है. 

डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों के काटने से खुद को बचाएं, घर के आसपास मच्छरों को पनपने से रोकें और मच्छरनाशक का उपयोग करें, ताकी आप इससे बचे रहें.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.