Jan 18, 2024, 03:27 PM IST

इस चूर्ण की फंकी लगाते ही कंट्रोल हो जाएगा शुगर

Nitin Sharma

डायबिटीज उन घातक बीमारियों में से एक है, जिसके होते ही ब्लड शुगर अनकंट्रोल हो जाता है. इसमें पैंक्रिया इंसुलिन का प्रोडक्शन ठीक से नहीं हो पाता. इसकी वजह से ब्लड शुगर हाई हो जाता है.

आयुर्वेद में दवा काम करने वाली इन हर्ब्स का चूर्ण बनाकर सेवन करने से ही ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है. इनका नियमित सेवन आपको डायबिटीज जैसी घातक बीमारी से दूर रख सकता है.

नीम में मिलने वाले गुण किसी दवा से कम नहीं है. यह ब्लड प्यूरीफायर का काम करता है. इसमें कषाय रस पाया जाता है. यह ब्लड शुगर को कम करता है. नीम की पत्तियां में कई सारे फ्लेवोनोइड्स समेत दूसरे तत्व मौजूद होते हैं, जो पैंक्रियाज को स्टिम्युलेट करते हैं. यह ब्लड शुगर को नॉर्मल रखता है. 

आयुर्वेद में गिलोय महत्वपूर्ण दवाओं से भरपूर है. इसका सेवन करने कई सारी बीमारियों का खात्मा होता है. गिलोय का सेवन इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है. यह ब्लड में ग्लूकोज के लेवल को सही रखता है. इससे ब्लड शुगर लेवल नाॅर्मल रहता है. 

चिरायता में एक आमरोगेंटिन कंपाउंड पाया जाता है. यह ब्लड में शुगर की मात्रा को बढ़ने से रोकता है. इसके साथ ही सौंफ का सेवन भी ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखता है. इनमें मौजूद फाइटोकेमिकल्स नेचुरल इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाते हैं. इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है.

गोरखमुंडी आयुर्वेद में शामिल ताकतवर हर्ब्स में से एक है. इसमें एंटीडायबिटीक गुण पाएं जाते हैं. यह ब्लड में शुगर को घुलने से रोकता है. इसे सीमित रखता है. वहीं लाल चंदन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ब्लड शुगर को नॉर्मल रखने में  मदद करते हैं. बाॅडी को हेल्दी बनाएं रखते हैं. 

अजवाइन एक ऐसा मसाला है, जो सूजन को कम करता है. यह मेटाबाॅलिज्म को बूस्ट करके ब्लड शुगर को नाॅर्मल रखता है. 

डायबिटीज मरीज ब्लड शुगर के हाई या लो लेवल से परेशान हैं तो नीम की पत्तियां, गिलोय, सौंफ, गोरखमुंडी, अजवाइन और लाल चंदन को बराबर मात्रा में ले लें. इन्हें अच्छे से मिक्स करके ग्राइंड कर दें. इनका पाउडर तैयार कर लें. अब इस पाउडर का सुबह और शाम के समय पानी के साथ सेवन करें.