Jun 7, 2024, 07:48 PM IST

Vikas Divyakirti ने बताया बड़ों के पैर छूने का असली मतलब 

Abhay Sharma

विकास दिव्यकीर्ति का मोटिवेशनल वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है, उनकी कहीं बातें लोगों को काफी प्रभावित करती हैं. 

ऐसे ही एक मीडिया इंटरव्यू में विकास दिव्यकीर्ति से पूछा गया कि जब आपके पढ़ाए हुए बच्चे IAS बन जाते हैं, आपसे मिलते हैं तो आपका पैर छुते हैं तो आपको कैसा लगता है?  

इसपर विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि उन्हें पर्सनली यह नहीं पसंद की कोई मेरा पैर छुए, उन्हें यह बहुत बुरा लगता है. 

उन्होंने आगे कहा की मैं चाहता हूं सिर्फ मेरा बेटा मेरा पैर छुए, मेरा ही नहीं सभी बड़ों का पैर छूता रहा. इसलिए कि उसको ये आदत रहे की झुकना सीखना है. 

विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि मैं भी अपने पेरेंट्स और अपने से बड़ों का पैर छूता हूं, उन्होंने आगे कहा कि मैं साइंटिफिक माइंड का आदमी हूं..

इसलिए मुझे इस बात पर बहुत आस्था नहीं है कि आशीर्वाद मिलने से बहुत कुछ होता है जीवन में...मुझे बहुत संदेह होता है इन बातों पर...

विकास दिव्यकीर्ति  ऐसे ही कई वीडियो में जीवन से जुड़ी चीजों पर अपना नजरिया शेयर करते हुए नजर आते हैं...